Top News
Next Story
Newszop

आज से Google बंद कर देगा करोड़ों यूजर्स का Gmail अकाउंट

Send Push

Gmail account ban : करोड़ों Gmail अकाउंट बंद करने का फैसला किया है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इस समय दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स के पास Gmail अकाउंट है और यह दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ई-मेल सर्विस है। यही नहीं, Android यूजर्स को अपने फोन के सभी फीचर्स एक्सेस करने के लिए भी जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है।

Gmail account ban :करोड़ों Gmail अकाउंट होंगे बंद


गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट में बताया कि दुनियाभर में लाखों ऐसे यूजर्स हैं, जिन्होंने अपना जीमेल अकाउंट लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया है। इन अकाउंट्स को क्रिएट करने के बाद ऐसे ही छोड़ दिया गया है। ये अकाउंट गूगल के सर्वर पर बेवजह से जगह घेरे हुए हैं। यही नहीं, इन अनयूज्ड अकाउंट्स का हैकर्स भी फायदा उठा सकते हैं।

Google ने अब बड़ा कदम उठाते हुए इन अकाउंट को बंद करने का फैसला लिया है। इन करोड़ों अनयूज्ड अकाउंट्स के बंद होते ही गूगल के सर्वर का स्पेस खाली हो जाएगा, जिसका फायदा नए यूजर्स को मिलेगा। गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि वो फिलहाल उन जीमेल अकाउंट को ब्लॉक कर देगा, जो 2 साल या इससे ज्यादा समय से यूज नहीं हुए हैं। लंबे समय तक अकाउंट यूज नहीं होने पर ये इनेक्टिव हो गए हैं।'

Gmail account ban :ऐसे बचा सकते हैं अपना Gmail अकाउंट


अगर, आपने भी ऐसा कोई जीमेल अकाउंट बनाया हो, जिसे लंबे समय से यूज नहीं कर रहे हैं तो आपका जीमेल अकाउंट भी बंद हो सकता है। हालांकि, यूजर्स चाहे तो अपने इन अकाउंट्स को बचा सकते हैं। इसके लिए यूजर को अपने उस जीमेल अकाउंट में लॉग-इन करना होगा और इनबॉक्स में आए ई-मेल को पढ़ना होगा या फिर किसी को मेल करना होगा। ऐसे में यह अकाउंट एक्टिव हो जाएगा और गूगल की इस बड़ी कार्रवाई से बच सकता है।

इसके अलावा यूजर जीमेल अकाउंट में लॉग-इन करके गूगल के किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करके भी अपने पुराने अकाउंट को एक्टिव कर सकते है। हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि आपके सभी पुराने जीमेल अकाउंट बंद हो जाए तो आप उन्हें ऐसे ही छोड़ दें या फिर गूगल की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट को डिएक्टिवेट कर दें।

Loving Newspoint? Download the app now